20 दिन के अंदर पुलिस ने ढूंढ़ निकाले 12 लापता बच्चे
कोरबा। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 20 दिन के अंदर 12 लापता बच्चों को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साइबर सेल की मदद से पुलिस को लोकेशन मिली। सभी थानों में एक-एक टीम तैयार की गई थी। लंबे समय से इन बच्चों की तलाश पुलिस को थी।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जिले में भी ऑपरेशन मुस्कान चल रहा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि गुम बालक-बालिकाओं की पतासाजी सक्रियता से करें और अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों को बरामद करने की कोशिश की जाए। इस संवेदनशील मामले में हर थाना-चौकियों में एक टीम का गठन किया गया। फरवरी माह के अंत में इस टीम ने 12 बालक-बालिकाओं को बरामद किया है। इसमें सिटी कोतवाली में सात बालक-बालिका, बाल्को में दो, दर्री में एक, कटघोरा में एक, उरगा में एक गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया है। इसमें आठ बालिकाएं और चार बालक शामिल हैं। बच्चों की बरामदगी के बाद उन्हें आवश्यक कार्रवाई के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गुमशुदगी के मामलों में पतासाजी के लिए टीम बाहर भेजी गई है। बच्चों की बरामदगी में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गौरतलब है कि सभी थानों में बच्चों के गुमशुदगी के मामले हर माह दर्ज होते हैं, लेकिन इससे पहले बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस गंभीर नहीं थी, जिससे सालों तक इन मामलों में परिजन बच्चों के सकुशल वापसी के लिए थानों के चक्कर काटते रहते थे। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस मामले में तेजी आई है।